[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खराब स्ट्रीट लाइट ठीक ना कराने पर सीकर व फतेहपुर ​निकाय अधिकारियों को नोटिस जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खराब स्ट्रीट लाइट ठीक ना कराने पर सीकर व फतेहपुर ​निकाय अधिकारियों को नोटिस जारी

घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पांच हजार की सहायता राशि दें: कलेक्टर

सीकर : कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सीकर व फतेपहुर नगर निकाय को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक कर रिपोर्ट नहीं भिजवाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर चौधरी ने कहा कि सीकर, फतेपहुर नगर निकाय को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को ठीक कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए थे। जिन अधीशाषी अधिकारियों ने रिपोर्ट नहीं भिजवाई है, उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने सरकार के विजन हरित राजस्थान अभियान की तैयारी की भी समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व अधीनस्थ कार्मिकों से एक-एक पौधा जरूर लगवायें। जलदाय विभाग को पीने के पानी की आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पेंशनरों के भौतिक सत्यापन का काम जल्द पूरा कराने, महिला व बाल विकास विभाग को आगंनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल कनेक्शन करवाने व बच्चों का आधार नामांकन करवाने, पीडब्ल्यूडी को नेछवा के आम रास्ते में पानी भराव की समस्या का समाधान करने, नगर पालिका व ग्राम पंचायतों में पानी भरने वाली जगह को चिह्नित कर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को टीम भेजकर मच्छर रोधी लार्वा को नष्ट करने के संबंध में कार्यवाही कर पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करवाने के निर्देश दिए। जिला रोजगार अधिकारी को कहा 29 जून को मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित वीसी के माध्यम से होने वाले रोजगार मेले की तैयारियों के लिए एडीएम शहर, नगर ​परिषद से समन्वय कर तैयारी करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के तुरंत निबटारा करने की भी बात कही।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर गजेन्द्र सिंह जोधा, सीकर उपखण्ड अधिकारी जय कौशिक, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles