कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली
घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पांच हजार की सहायता राशि दें: कलेक्टर

सीकर : जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने परिवहन विभाग को विद्यालयों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यशालाएं करने के निर्देश दिए। सोमवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों को एनएच पर स्पीड मीटर लगाने, जिले की सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करने, हाइवे पर एम्बुलेंस कहां-कहां पर उपलब्ध हैं और दुर्घटना स्थल से अस्पताल पहुंचने में कितना समय लगेगा इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर चौधरी ने बैठक में एनएचएआई अधिकारी को अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को शनिवार को नो बेग डे दिवस के दिन बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए लाईसेंस निलंबन करने की कार्यवाही की जाए। नियमित रूप से शिविर लगाकर वाहन चालकों लापरवाही न करने के लिए जागरूक करें। बैठक में एसडीएम रणजीत सिंह, एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह जोधा, सीकर उपखण्ड अधिकारी जय कौशिक, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी प्रहलाद सिंह सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।