झुंझुनूं पहुंचे प्रभारी मंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया:कहा- निर्माण जल्द करेंगे पूरा; सीएम भजनलाल 27 जून को पहुंचेंगे
झुंझुनूं पहुंचे प्रभारी मंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया:कहा- निर्माण जल्द करेंगे पूरा; सीएम भजनलाल 27 जून को पहुंचेंगे

झुंझुनूं : प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत आज पहली बार झुंझुनूं दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीच रास्ते में काफिले को रोककर पुलिस लाइन के सामने लंबे समय से अधूरे पड़े रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। ओवरब्रिज के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर आरओबी के कार्य के बारे में चर्चा की जाएगी। प्रयास रहेगा कि आरओबी का जल्द से जल्द निर्माण हो।
उन्होंने बताया कि इस ब्रिज पर केंद्र सरकार का जो पैसा लगना था वो तो आ गया। लेकिन जहां तक मेरी जानकारी में है की पिछली कांग्रेस सरकार के समय का स्टेट का जो फंड था, वो नहींं मिला है।
अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रयास करेंगे कि लंबे समय से अधूरे पड़े इस ब्रिज का काम जल्द से जल्द पूरा हो। उन्होंने कहा कि आज मेरा पहला दौरा है। यहां के जनप्रतिनिधि और जनता को साथ लेकर जैसा वो बताएंगे झुंझुनूं के विकास के लिए काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का जो सपना है सबका साथ सबका विकास को पूरा करेंगे।
इससे पहले मंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। गौरतलब है कि 27 जून को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं दौरे पर आ रहे हैं। जिसकी तैयारी के लिए प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत झुंझुनूं पहुंचे है। इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, मुकेश दाधीच, जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, झुंझुनूं से लोकसभा प्रत्याशी रहे शुभकरण चौधरी, निषित उर्फ बबलू चौधरी, मुरारी सैनी, गुलझार लाल शर्मा वैध, विश्वंभर पूनिया, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज श्योरण, राजेंद्र भाम्बु, कमल कांत शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।