स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां:सात को हिरासत में लिया, आसाम और बंगाल की रहने वाली है युवतियां
स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां:सात को हिरासत में लिया, आसाम और बंगाल की रहने वाली है युवतियां

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को स्पा सेंटर पर कार्रवाई कर संचालक समेत तीन युवक व युवतियों को हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान युवक – युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गुढ़ा रोड़ पर संचालित थाई स्पा सेंटर पर देह व्यापारी की सूचना प्राप्त हुई थी। इसकी पुष्टि के लिए शुक्रवार को एक बोगस ग्राहक भेजा। इस ग्राहक ने मौके पर पहुंचकर स्पा सेंटर संचालक से अनैतिक कार्य के लिए कहा। जिसके लिए वो तैयार हो गया। लड़कियां भी पेश की गई। इस पर ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने इशारा कर दिया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। मौके से स्पा संचालक रणजीत सिंह सहित तीन युवक व युवतियों को पकड़ा। इनमें दो लड़कियां आसाम व एक लड़की बंगाल की रहने वाली हैं।
वहीं, पकडे़ गए युवकों में दो यूपी और एक सीकर का रहने वाला है। तीन युवक ग्राहक थे। युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे। हिरासत में लिए गए संचालक सहित युवक युवतियों पर पर पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।