बिजली कटौती के विरोध में बाजार बंद:बबाई में छह दिन से चल रहा धरना, सांसद ने कहा – सरकार हर मोर्चे पर नाकाम
बिजली कटौती के विरोध में बाजार बंद:बबाई में छह दिन से चल रहा धरना, सांसद ने कहा - सरकार हर मोर्चे पर नाकाम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेंद्र शर्मा
बबाई : बबाई मे अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों की ओर से पावर हाउस के सामने दिया जा रहा धरना छठे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बिजली कटौती नहीं करने की मांग की।
इस दौरान सीकर सांसद अमराराम भी धरना स्थल पर पहुंचे और धरने को संबोधित किया। सांसद अमराराम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को चुना था, लेकिन सरकार अब अपने वादों पर खरा नहीं उतर रही और हर मोर्चे पर नाकाम है। बीस साल में पहली बार ऐसी गर्मी देखने को मिल रही है। इसके बावजूद भी सरकार बिजली पानी की समस्या का समय पर समाधान नहीं कर पा रही है। लोकसभा चुनाव में जनता ने सरकार को आइना दिखाया है, जिसके बाद भाजपा सरकार लोगों को परेशान कर रही है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने कहा कि विभाग की ओर से ग्रामीणों के हिस्से की बिजली दी जाए और क्रेशर मालिकों को दी जाने वाली बिजली बंद की जाए। बिजली विभाग की ओर से रात के समय नौ बजे से लेकर बिजली कटौती होती है और चार पांच घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही छोटे व्यापारियों का व दूध की डेयरी वालों का भी सामान खराब हो रहा है।
इस मौके पर सुनील नायक बबाई, निरंजन लाल सैनी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, राजेश गाडराटा, विष्णु कुमार नायक, सुरेश सैनी, जितेंद्र खटाना, चिंटु सोनी, सफीक कुरेशी, रोहताश राजपूत, रघुवीर सामरिया, लुकमान हकीम, अनवर खान, पूरणमल खटाणा, राजेंद्र कुमार, दीपक कुमावत,कामरेड विक्रम सैनी, ईमरान कुरेशी, जितिन सेन और योगेश तिवाड़ी सहित अनेक लोग मौजूद थे।