चूरू जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 27 जून को
चूरू जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 27 जून को
चूरू : राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 27 जून गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सेवा केंद्र में सवेरे 10.30 बजे चूरू जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जांच रिपोर्ट एवं तैयारियों सहित बैठक में मौजूद रहने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह बैठक 20 जून को प्रस्तावित थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।