[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम:4 घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी, तहसीलदार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम:4 घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी, तहसीलदार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम:4 घंटे तक वाहनों की आवाजाही थमी, तहसीलदार ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बडबर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने बिजली कटौती से नाराज होकर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीण करीब 4 घंटे तक सड़क पर बैठे रहे है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद तहसीलदार और कनिष्ठ अभियंता विकास कुमार मौके पर पहुंचे।

इस दौरान ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। तहसीलदार धीरेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों से समझाइश करते हुए अघोषित बिजली कटौती बंद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण सड़क से उठे।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से रात 9 बजे अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे पेयजल व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। खेत में सिंचाई के लिए पानी नहीं है।

बिजली कटौती होने से खेत में फसल को बराबर पानी नहीं मिल रहा है। गर्मी होने से दिन तो दिन रात में हाल बेहाल हो रहे हैं। मामले में कनिष्ठ अभियंता ने विद्युत आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया।

Related Articles