झुंझुनूं में पार्षदों का नगर-परिषद आयुक्त के खिलाफ धरना जारी:भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, चैंबर के बाहर बैठकर नारेबाजी की
झुंझुनूं में पार्षदों का नगर-परिषद आयुक्त के खिलाफ धरना जारी:भ्रष्टाचार के लगाए आरोप, चैंबर के बाहर बैठकर नारेबाजी की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं नगर परिषद में मंगलवार को आयुक्त अनिता खीचड़ के खिलाफ मंगलवार को पार्षदों ने फिर से धरना दिया। प्रदर्शनकारी पार्षदों ने आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। इस दौरान तहसीलदार व कोतवाली मौके पर पहुंचे।
पार्षदों से समझाइश की कोशिश की, लेकिन वे आयुक्त को झुंझुनूं से हटाने की मांग पर अड़े रहे। इससे पहले शुक्रवार को भी पार्षदों ने आयुक्त के चैंबर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया था। वहीं गुरुवार को सीएम के नाम ज्ञापन देकर आयुक्त को हटाने की मांग की थी।
पार्षद अशोक प्रजापत ने बताया- आयुक्त अनिता खीचड़ के कार्यकाल में झुंझुनूं नगरपरिषद में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। पट्टों में धांधली की जा रही है। एक तरफ अवैध निर्माण चल रहे है तो दूसरी ओर शहरवासियों को नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ पहले भी रिश्वत लेते पकड़ी गई थी। उसके बाद भी उन्हें फिल्ड पोस्टिंग दी गई, जो नियमानुसार गलत है।
उन्होंने बताया कि काम को लेकर कुछ पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस दौरान पार्षद राजकुमार डिग्रवाल, पार्षद विनोद जांगिड़, पार्षद मनोज सैनी, पार्षद इशाक फुलका, पार्षद प्रतिनिधि महबूब अली, पार्षद संजय पारीक, पार्षद जब्बार फुलका, प्रतिनिधि उम्मेद अली खान, पार्षद अशोक प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि कैलाश कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि सलीम कबाड़ी, पार्षद साजिद कबाड़ी, पार्षद प्रतिनिधि आजम भाटी, पार्षद प्रतिनिधि इलियास सिलावट धरने में शामिल हुए।