डीएसटी और कोतवाली पुलिस की कार्रवाई:4 किलो अवैध गांजे के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
डीएसटी और कोतवाली पुलिस की कार्रवाई:4 किलो अवैध गांजे के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

नीमकाथाना : डीएसटी टीम और कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया हैं। डीएसटी टीम प्रभारी सरदार और कोतवाली थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित एनडीपीएस के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
कोतवाली थाना अधिकारी हरिनारायण ने बताया कि मामले में हीरानगर निवासी हरसाय गुर्जर 4 किलो 400 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान
टीम हीरानगर पहुंची तो एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग का कटा लिए हुए खड़ा हुआ था, जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। टीम ने बुजुर्ग से पूछताछ की तो उसके पास सफेद कट्टे में मादक पदार्थ गंजा भरा हुआ था। आरोपी के पास अवैध गांजा मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।