अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने शिवकरण जानू:राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत ने सौंपा नियुक्ति पत्र
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने शिवकरण जानू:राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत ने सौंपा नियुक्ति पत्र

झुंझुनूं : अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद पर झुंझुनूं के शिवकरण जानू को नियुक्त किया गया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत ने सर्वसम्मति से उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इससे पहले जयपुर में संघ की बैठक हुई। जिसमें स्वर्णकार संघ के पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत देशभर से 100 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की 1960 में स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा का एक विशेष विवरण भी प्रस्तुत किया गया। राजस्थान स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानू ने स्वर्णकारों के हितों के लिए हमेशा खड़े रहने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम संयोजक और नेशनल सेक्रेटरी दिलीप कुमार ने बताया कि समारोह में जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसिल और जयपुर ज्वेलरी शो की टीम ने भी संघ के साथ मिलकर आगे की योजना बनाई। जानू का जयपुर के सीकर रोड स्थित होटल रमाडा में सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में संघ के नेशनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट परगट सिंह, वाइस प्रेसिडेंट राजेंद्र सोनी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्थान के ऑब्जर्वर सत्यनारायण सेठ, संगठन सचिव अशोक सूरी, नेशनल सेक्रेटरी दिलीप कुमार, दीपा डांवर, पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार, नीतीश चौहान, बबलू सेठ, आकाश वर्मा, भानु प्रकाश सेठ, सतीश शर्मा, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।