[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला के पंचफल योजना के बगीचे में धूल फांक रहा है सौर उर्जा संयंत्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला के पंचफल योजना के बगीचे में धूल फांक रहा है सौर उर्जा संयंत्र

बिना पानी सूख रहे हैं पौधे, नहीं दे रहा कोई ध्यान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : राज्य सरकार ने कई लाखो रुपए खर्च करके ग्राम पंचायत के माध्यम से शिमला के जाटका बालाजी धाम के पास पंचफल योजना का बगीचा लगवाया था। जिसमें सैकड़ो पौधे लगा रखे है। लेकिन देखरेख के अभाव में ये बगीचा धूल फांक रहा है। पेड़ पानी के अभाव में सूख रहे हैं। योजना के नाम पर पैसे तो पूरे उठाए जा रहे हैं। लेकिन इसकी बदहाली पर किसी का ध्यान नही जा रहा है। लाखों रुपयों की लागत से लगाया गया सौर उर्जा संयंत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सौर प्लेट धूल फांक रही हैं। कनेक्शन कब के गायब हो चुके है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार का इस तरफ कोई ध्यान नही जा रहा है। सरकार पौधों में पानी डालने के पैसे दे रही है। लेकिन पौधे पानी के अभाव में सूख रहे हैं। यहीं नहीं ठेकेदार द्वारा पौधों के बीच में बची खाली भूमि पर फसल के समय फसल उगाकर मोती कमाई की जाती है। इस बगीचे में आदर्श तालाब का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उच्च अधिकारियों को उच्च स्तरीय जांच कर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। ताकि पंचफल योजना के बगीचे का उद्देश्य पूरा हो सके।

Related Articles