झुंझुनूं : झुंझुनूं ईद उल अजहा का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। सुबह 7 बजे ईदगाह में सामूहिक नमाज होगी। इसको लेकर झुंझुनूं शहर में बकरों की खरीद फरोख्त जोरों पर है। त्यौहार को लेकर शहर के बाजारों में रौनक है। खरीद फरोख्त जारी है। बकरा मंडी में पशु व्यापारियों और खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। शहीदान चौक, बकरा मंडी में आस पास के गांव ढाणियों से व्यापारी बकरे लेकर पहुंच रहे हैं। मंडी में अलग-अलग नस्ल के बकरों की खरीद फरोख्त हो रही है। दूर दराज से बकरों की खरीद फरोख्त के लिए लोग मंडी पहुंच रहे हैं।
Related Articles
चिता पर जिंदा हुआ व्यक्ति:डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित, दो घंटे रखा डी फ्रीज में, पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया था शव,कलेक्टर ने की जांच कमेटी घोषित
8 hours ago
दुबई का प्रतिनिधि पहुँचा अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच मोहम्मद आमीन सरपंच का किया सेवा श्री सम्मान
9 hours ago