देवलावास में घर के पास गिरी बिजली:मकान की छत और दीवार में आई दरारें, डर के साये में परिवार
देवलावास में घर के पास गिरी बिजली:मकान की छत और दीवार में आई दरारें, डर के साये में परिवार

पचेरीकलां : पचेरीकलां थाना क्षेत्र के देवलावास पंचायत के ढाणा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बीपीएल परिवार के मकानों की दीवार और छत छतिग्रस्त हो गई। मकान में दरार आने से परिवार परेशानी में आ गया। शुक्रवार शाम को आई तूफानी बारिश के बीच लोग अपने घरों में दुबके हुए थे, कि इसी बीच तेज कड़क चमक के साथ आकाशीय बिजली ने बिमला देवी के घर को अपना निशाना बना दिया।
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। अचानक प्राकृतिक आपदा आने से अब परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बिजली गिरने से पूरे मकानों में दरारें आ गई। घटना से पूरे मकान में दरार पड़ गई। हालांकि गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आकाशीय बिजली गिरने से बिमला देवी का पूरा परिवार सहम गया।
बिमला देवी के बेटे मुकेश चौहान ने बताया कि घटना के दौरान बच्चे अंदर सोए हुए थे, तेज धमाके से सभी की नींद खुल गई। कुछ देर के लिए सबको कुछ भी समझ में नहीं आया तथा मकानों की दरारें इस तरह आई की बाहर की रोशनी अंदर दिखाई देने लगी, यह देख बच्चे डर गए। बिमला देवी के बेटा मुकेश मजदूरी करता है तथा पुत्रवधू बिन्दु गृहणी है। पौत्र शुभम व पौत्री वर्षा स्कूल में पढ़ते है।
मुकेश ने बताया कि हमारे परिवार का बीपीएल कार्ड 26 जुलाई 2014 में बना था तथा बीपीएल कार्ड से ही हमारे मकान 2015 में बनाए गए थे जो कि इस घटना से मकानों में दरारे आ गई। दरअसल पचेरीकलां सहित आस पास के क्षेत्र में अचानक मौसम खराब हो गया था। तेज अंधड़ के साथ कई पेड़ टूटकर धराशाई हो गए थे। दुकानों पर लगे तिरपाल व कई जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिर गए। इसके बाद अचानक तेज बारिश के साथ आकाश में बिजली कड़कने लगी। ऐसे में मकान में दरार आने के बाद अब विमला देवी का परिवार भय के साए में है।