सीएमएचओ ने किया सिंघाना के अस्पताल का निरीक्षण:बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं दो डॉक्टर, चार्जशीट देने के निर्देश
सीएमएचओ ने किया सिंघाना के अस्पताल का निरीक्षण:बिना सूचना के अनुपस्थित मिलीं दो डॉक्टर, चार्जशीट देने के निर्देश

सिंघाना : सिंघाना के राजकीय अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने से हुए विरोध प्रदर्शन के बाद दूसरे दिन शनिवार को झुंझुनूं सीएमएचओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाली दो महिला डॉक्टर्स को चार्जशीट देने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सिंघाना के राजकीय अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से परेशान होकर अस्पताल में आए मरीजों ने विरोध प्रदर्शन कर अस्पताल में डॉक्टर लगाने की मांग की थी। अस्पताल का निरीक्षण करने पर सामने आया कि अस्पताल में नियुक्त दो महिला डॉक्टर बिना अवकाश स्वीकृत के पिछले काफी समय से छुट्टी पर हैं। इस पर दोनों महिला डॉक्टर को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर्स की समस्या को लेकर निदेशालय को अवगत करवा डाक्टर लगाने की मांग की गई है। जब तक निदेशालय की ओर से डॉक्टर नियुक्त नहीं किए जाते तक तक आसपास की पीएचसी में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डॉक्टर लगाए जाएंगे।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने अस्पताल के भवन को लेकर जगह का चुनाव करने, आईपीडी रूम, लेबर रूम, दवा योजना व जांच योजना कक्ष का निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सैनी, डॉ लोकेश कुमार, नर्सिंग ऑफिसर प्रथम बजरंगलाल सैनी, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, सुभाष यादव, जतिन सिंह, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, लक्की शर्मा, प्रकाशचंद, विजय शाह, संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।