[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेयजल योजना बेअसर-महिलाएँ दूर दराज से ला रही पेयजल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेयजल योजना बेअसर-महिलाएँ दूर दराज से ला रही पेयजल

पेयजल योजना बेअसर-महिलाएँ दूर दराज से ला रही पेयजल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : भीषण गर्मी में पानी की किल्लत जगह जगह देखने को मिल रही है वहीं खेतड़ी शहर के वार्ड नम्बर 3 विवेकानन्द कॉलोनी स्टेट हाई वे 13 के पास बसी आवासीय बस्ती के निवासी आज भी खारा पानी जो कि प्लेराईड युक्त है पीने के लिए मजबूर है। बस्ती में अधिकांश घर अनुसूचित जाति के है इसमें महिलाएँ, बच्चे, वृद्ध मीठे पानी की तलाश में स्टेटहाई वे 13 के पास जाकर घड़े, बाल्टी लेकर पानी लेने जाते है यह कार्य दुस्कर होने के साथ ही दुर्घटना का कारण भी बन सकता है।साथ ही प्लोराइड युक्त होने के कारण कई प्रकार की शारीरिक व्याधि भी हो रही है।

कॉलॉनी में जाने के लिए गड्डे बनी सड़क से होकर जाना पड़ता है। पानी लाने के दृश्य सुबह से शाम देखे जा सकते है। अन्य वार्डों में जब मीठा जल है तो इस वार्ड में खारा क्यों है। कॉलोनी वासी महिलाओं ने संवादाता को बताया कि हमारे साथ यह शौतेला व्यवहार है इसको लेकर महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है। यह ध्यान देने योग्य है कि यह खेतड़ी शहर का मुख्य मार्ग है और इससे होकर जलदाय विभाग के जिम्मेदारों का आना जाना होता है।

Related Articles