NEET में कम नंबर आने पर नाबालिग लापता:पिता बोले- रात को भी रोते-रोते सोई थी, नवलगढ़ रोड पर सीसीटीवी में दिखी
NEET में कम नंबर आने पर नाबालिग लापता:पिता बोले- रात को भी रोते-रोते सोई थी, नवलगढ़ रोड पर सीसीटीवी में दिखी

सीकर : नीट एग्जाम में नंबर कम आने पर नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई। नाबालिग सीकर के एक प्राइवेट कोचिंग में पढ़ती थी। रिजल्ट के बाद से वह डिप्रेशन में थी। वह परिवार को कहती थी- मेरा सिर दर्द कर रहा है।
लड़की के पिता ने बताया- उसकी नाबालिग लड़की पिछले 3 साल से सीकर में रहकर पीट की तैयारी कर रही थी। हाल में रिजल्ट में उसके 710 नंबर आए थे, जिसके कारण वह परेशान थी। वह कई दिनों से कह रही थी कि उसका सिर दर्द हो रहा है। बेटी गुरुवार रात को भी रोते-रोते सो गई थी।
घर से पानी की बोतल लेकर गई
वह आज सुबह पानी की बोतल लेकर घर से चली गई। 11:30 सीकर में नवलगढ़ रोड स्थित लक्ष्य टावर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे दिखाई दे रही है। परिजनों ने बताया कि बेटी पिछले काफी समय से मानसिक रूप से भी परेशान थी और दवाई चल रही है। फिलहाल परिजन लड़की की तलाश में जुटे हैं।