बेकाबू होकर पलटी कार, बैंक मैनेजर और दो कर्मचारी घायल:पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर; एक को झुंझुनूं रेफर किया
बेकाबू होकर पलटी कार, बैंक मैनेजर और दो कर्मचारी घायल:पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर; एक को झुंझुनूं रेफर किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। कार बेकाबू होकर पलट गई। कार में सवार पीएनबी बैंक मैनेजर और दो बैंककर्मी घायल हो गए। बैंक मैनेजर को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। मामला झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के पिलोद का है। घटना किस्टोन कॉलेज के पास शुक्रवार सुबह 10 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार- किस्टोन कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मारी। इससे बेकाबू होकर आगे वाली कार पलट गई। कार में सवार झुंझुनूं निवासी जगदीश प्रसाद मीणा (52) पुत्र बनवारी लाल, जयपुर निवासी ललित कुमार (36) पुत्र गोपाल और भादरा निवासी राजेश (38) पुत्र नारायण सिंह घायल हो गए।
जगदीश पीएनबी बैंक का मैनेजर है। गोपाल और राजेश कर्मचारी हैं। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। जीवन ज्योति रक्षा समिति की एंबुलेंस से सभी घायलों को सूरजगढ़ की पीएचसी में भर्ती करवाया गया। जगदीश की हालात गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर उसे झुंझुनूं रेफर दिया गया।