नगरपालिका कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन:ईओ को दिया ज्ञापन, कहा – घर चलाना भी मुश्किल हो रहा
नगरपालिका कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन:ईओ को दिया ज्ञापन, कहा - घर चलाना भी मुश्किल हो रहा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कर्मचारियों ने शुक्रवार को पालिका ईओ को ज्ञापन देकर समय पर वेतन दिलाने की मांग की है।
कर्मचारियों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वेतन की मांग को लेकर पूर्व में भी कर्मचारियों की ओर से कई बार मौखिक रूप से अवगत करवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी कर्मचारियों को निर्धारित समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पालिका में लगे ज्यादातर कर्मचारियों ने बैंकों से लोन ले रखे हैं तथा समय पर वेतन नहीं मिलने से बैंकों में पेनल्टी जमा करवानी पड़ रही है, जिससे उसको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा पेनल्टी लगने से उनकी वैल्यू भी खराब हो रही है।
इस दौरान कर्मचारियों ने समय पर वेतन का भुगतान करने व कर्मचारियों का मूल कार्य करवाने की मांग की। इस मौके पर शंकरलाल, राजू, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, सुंदर, आकाश, विकास, विजय कुमार, सावरमल, सीमा देवी, संतोष, ममता, कांता, कविता, सरला देवी, रजनी, लाली देवी, रवि कुमार, बाबूलाल और सुरेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।