लकड़ी और रस्सियों के सहारे खड़ा बिजली पोल:ग्रामीण बोले-विभाग ने सुध नहीं ली तो करना पड़ा देसी उपाय, जल्द बदलने की मांग की
लकड़ी और रस्सियों के सहारे खड़ा बिजली पोल:ग्रामीण बोले-विभाग ने सुध नहीं ली तो करना पड़ा देसी उपाय, जल्द बदलने की मांग की

चूरू : सरदारशहर क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह-बिजली के पोल और तार टूटे हुए है। जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है। कई जगहों पर बिजली पोल पूरी तरह से जर्जर हालत में खड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर बिजली के पोलों को सही करवाने के लिए जब ठेकेदार को बोलते है तो वह पैसे मांगता है।

इस बीच सारसर गांव में विभाग द्वारा टूटे हुए पोल को नहीं बदलने पर ग्रामीणों ने पोल को लकड़ी और रस्सियों के सहारे खड़ा कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सारसर के अलावा उदासर बीदावतान, गाजूसर, उडसर लोडेरा, भानीपुरा, रणसीसर, रोलासर, तोलासर, भाटवाला,सवाई बड़ी सहित अधिकतर गांवों में बिजली पोल टूटे हुए है।
बिजली विभाग के एक्सईएन शशिकांत मीणा ने बताया कि जहां-जहां पर बिजली के पोल जर्जर और टूटे है, वहां बदलने का काम किया जा रहा है। सारसर गांव में टूटे हुए बिजली पोल की जगह दूसरा पोल जल्द लगाया जाएगा।