[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एबीवीपी ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन:नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एबीवीपी ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन:नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग

एबीवीपी ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन:नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग

चूरू : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं ने नीट यूजी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताआं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी के जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत ने बताया- चार जून को नीट यूजी का रिजल्ट जारी हुआ है। जिसमें 67 स्टूडेंट को ऑल इंडिया रैंक प्रथम आई। यह चर्चा भी सामने आयी है कि टॉप करने वाले स्टूडेंट में से छह स्टूडेंट हरियाणा झज्जर के एक ही सेंटर के हैं, जो परीक्षा के संदेह के घेरे में डालती है। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट और उनके परिजनों ने परीक्षा की जांच करवाने की मांग की है। इस परीक्षा में 23 लाख स्टूडेंट ने भाग लिया है। वह उनके भविष्य का सवाल है।

गत दिनों से एनटीए द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह परीक्षा को और अधिक संदेह के घेरे में डालती है। इतने स्टूडेंटों की एक साथ ऑल इंडिया रैंक प्रथम आना व एक ही सेंटर के छह स्टूडेंट के ऑल इंडिया रैंक प्रथम आना अंसम्भव है। जो की पेपर लीक की वजह से ही संभव है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद ने इस परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। वहीं, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई व स्टूडेंट के साथ न्याय की मांग करता है। ज्ञापन देने वालों में गौरव जाजड़ा, वरूण शर्मा, देवकिशन शर्मा, देवकिशन, राजकुमार, हितेश रांकावत और जयवीर आदि मौजूद थे।

Related Articles