[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भगतों का मोहल्ला में तीन माह से कुआं खराब:500 घरों में पेयजल संकट, तहसीलदार को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भगतों का मोहल्ला में तीन माह से कुआं खराब:500 घरों में पेयजल संकट, तहसीलदार को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की

भगतों का मोहल्ला में तीन माह से कुआं खराब:500 घरों में पेयजल संकट, तहसीलदार को ज्ञापन देकर समाधान की मांग की

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के वार्ड 38 और 36 स्थित भगतों का मोहल्ला के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। वार्डवासियों ने बताया कि मोहल्ले में सरकारी स्कूल के पास कुआं पिछले तीन माह से खराब पड़ा है। इस कुएं से क्षेत्र में करीब 500 कनेक्शन हैं।

अब एक साथ 500 घरों में पेयजल समस्या हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलदाय विभाग को जानकारी देने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ऐसे में लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। वार्डवासियों ने तहसीलदार को एसडीएम के नाम दिए ज्ञापन में दो दिन में समस्या समाधान ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

इस दौरान मंगल चंद, अंकित, सत्यवीर सिंह, कपिल, रामसिंह, विजय कुमार, सचिन, सुमित, अंकित, मंगेश, रमेश, दीपक, मनजीत, कालू, रणजीत, रजनीश, सनी, माडूराम, गौरीशंकर, प्रदीप सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

Related Articles