झुंझुनूं : आदिवासी सेवा संस्थान ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को ज्ञापन सौंपा। संस्थान के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मीणा ने बताया कि नौ मई को करौली जिले में आदिवासी मूकबधिर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद केमिकल से उसके शरीर को जला दिया। घटना के 11 दिन बाद जयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि बालिका ने विशेष टीम के सहयोग से आरोपी की पहचान कर ली थी, लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे अपराधी खुलेआम घूम रहे है। पीडिता के परिजनों को धमकी देकर डराया जा रहा है।
जिसके विरोध में परिजनों को जयपुर में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में महासचिव हरिसिंह, जगन सिंह, एडवोकेट धर्मवीर मीणा, प्रवीण मीणा, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, रामचंद्र, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, आदित्य, जयपाल, नवीन कुमार सहित आदिवासी सेवा संस्थान के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।