झुंझुनूं : जिले में साइबर क्राइम की ओर से पिछले 14 महीने के दौरान 2.39 करोड़ की राशि को होल्ड पर रखवाकर 1.33 करोड़ रुपए लोगों को वापस दिलवाए गए।
साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता लाने व पीड़ितों को तुरंत सहायता मुहैया कराने के लिए साइबर क्राइम रिस्पोंस सैल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जिले में साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए साइबर क्राइम रिस्पोंस सैल किया गया गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में मार्च 2023 से मई 24 तक पुलिस थाना साइबर अपराध ने धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 22.93 करोड़ रुपए की शिकायतों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2. 39 करोड़ रुपए की राशि को होल्ड करवाया है।
190 साइबर धोखाधड़ी पीड़ितों को उनकी 1.33 करोड़ रुपए की राशि वापस दिलवाई गई है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध थाना ने विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से प्राप्त धन को तुरंत रोक दिया जाए और पीड़ितों को वापस दिलाई जाए। साइबर क्राइम पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने, पीड़ितों को तुरंत सहायता प्रदान करने तथा फ्रॉड हुई पूर्ण राशि पीड़ितों को वापस दिलवाने के लिए साइबर क्राइम रिस्पोंस सैल का गठन किया गया है। इसके हेल्प लाइन नंबर 8764862090 है।
एसपी राजर्षि राज वर्मा ने सोमवार को जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, बदमाशों एवं भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने, पेंडिंग मामलों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।