[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजाजजा अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी में निरंजन आल्हा अध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजाजजा अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी में निरंजन आल्हा अध्यक्ष

अंबेडकर भवन में वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से गठित की नई कार्यकारिणी

झुंझुनूं : झुंझुनूं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति की वार्षिक बैठक रविवार को शहर के अंबेडकर भवन में आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में महासचिव संपत बारूपाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निरंजन प्रसाद आल्हा बगड़ व जिला उपाध्यक्ष डॉ. कमल मीणा को चुना गया।

समिति के उपाध्यक्ष डॉ. कमल मीणा ने बताया कि नई कार्यकारिणी के सदस्यों में उपाध्यक्ष पद पर डॉ. कमल मीणा, प्रदीप चंदेल व मधु खन्ना, महासचिव पद पर संपत बारूपाल, कमलेश मीणा व रामप्रसाद आल्हा तथा कोषाध्यक्ष देवकरण महरिया को चुना गया। जबकि संरक्षक पद पर मांगीलाल मंगल, गिरधारीलाल कटारिया, सुरेंद्र मीणा भोजासर, कार्यकारिणी सदस्यों में शीशराम सिलोलिया, अमित मीणा बाजीसर, महावीर प्रसाद खेतड़ी, पूरणमल, विक्की जाजोरिया, सीताराम बास बुडाना, हरफूल घोटड, ग्यारसीलाल, बजरंगलाल नायक, बालाराम रांगेरिया , रामस्वरूप रसोड़ा को शामिल किया गया।

नई कार्यकारिणी को विधिवत रूप से पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मोतीलाल आलरिया, महावीर सानेल, रामेश्वर दयाल, शिवप्रसाद महरिया, रामानंद आर्य, अमरचंद मीणा, ओमप्रकाश भूरिया, रामनिवास भूरिया, इंद्राज भूरिया, नानूराम गहनोलिया, शिवचंद बुगाला समेत अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। अजाजजा अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति के नए पदाधिकारी शपथ लेते हुए।

Related Articles