[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर:सिलाई पेंटिंग सहित विभिन्न कामों का दिया प्रशिक्षण, 35 स्काउट गाइड ने लिया भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर:सिलाई पेंटिंग सहित विभिन्न कामों का दिया प्रशिक्षण, 35 स्काउट गाइड ने लिया भाग

अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर:सिलाई पेंटिंग सहित विभिन्न कामों का दिया प्रशिक्षण, 35 स्काउट गाइड ने लिया भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व शिक्षा विभाग झुंझुनूं की ओर से संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर महात्मा गांधी राजकीय स्कूल झाझड़ में चल रहा है।

डॉ. दयाशंकर जांगिड़, मुरली मनोहर चोबदार, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया द्वारा अभिरुचि शिविर का अवलोकन किया गया। शिविर में सिलाई कला ,पेंटिंग ,इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, गीत संगीत का 35 स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने कहा कि अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण से जीवन में स्वावलंबन होता है एवं आत्म शक्ति का विकास होता है। जीवन में कला कौशल का बहुत महत्व होता है, प्रत्येक छात्र को अपने जीवन में काम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए तथा उनकी देखभाल करनी जरूरी है। अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।

शिविर प्रभारी एवं सचिव दशरथ लाल सैनी, पूर्व सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया,स्काउटर ओमप्रकाश सैनी, महेश कुमार माछलपुरिया, सुल्तान सिंह सैनी, गाइडर सुमन डारा, रचना सैनी द्वारा स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related Articles