[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुठानिया की सुंदरपुरा की ढाणी में पेयजल संकट:तपती दोपहरी में पानी के लिए भटक रही महिलाएं, खाली मटके लेकर किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

कुठानिया की सुंदरपुरा की ढाणी में पेयजल संकट:तपती दोपहरी में पानी के लिए भटक रही महिलाएं, खाली मटके लेकर किया प्रदर्शन

कुठानिया की सुंदरपुरा की ढाणी में पेयजल संकट:तपती दोपहरी में पानी के लिए भटक रही महिलाएं, खाली मटके लेकर किया प्रदर्शन

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति की कुठानिया गांव की सुंदरपुरा की ढाणी में पानी के लिए ग्रामीणों के सामने परेशानी बनी हुई है। गांव में पानी की टंकी भी बनी हुई है, घरों तक जाने के लिए नल भी लगे हुए हैं, लेकिन जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते नलों में पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है।

समस्या से परेशान होकर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल से ढाणी में पानी की भारी कमी हो रही है। तपती दोपहरी में महिलाएं दो-दो किलोमीटर तक भटकती रहती है, लेकिन पानी नसीब नहीं होता है। ढाणी में आने वाली मुख्य लाइन में दबंगों ने सीधी लाइन डालकर पानी ले रहे हैं, जिससे ढाणी में पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने गांव की खाली पड़ी टंकी के आगे खाली मटके लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन व जलदाय विभाग के खिलाफ नारे लगाए गए।

गांव की बुजुर्ग महिला ज्ञाना देवी ने बताया पुरुष तो मजदूरी के लिए बाहर चले जाते हैं, लेकिन महिलाएं पूरे दिन पानी के लिए भटकती रहती है। चुनाव में तो वोटों के लिए बड़े-बड़े आश्वासन देते हैं, लेकिन फिर कोई आकर के नहीं संभालता है।

देवी सिंह भाटी व महेंद्र सिंह ने बताया कि पानी की समस्या पिछले काफी समय से हो रही है। सरपंच, विकास अधिकारी, एसडीम, कलेक्टर तथा शिकायत पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके, लेकिन कहीं से भी कोई राहत नहीं मिल रही। गांव के 150 घरों की बस्ती पांच सौ रूपए में टैंकर से पानी डलवाने पर मजबूर हो रहे हैं। इसके अलावा मजदूर वर्ग के लोग पानी का टैंकर गिरवाए या घर में खाने का जुगाड़ करें। ग्रामीणों ने बताया कि यदि पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो गांव से पलायन करना पड़ेगा‌।

इस मौके पर देवी सिंह, मनोहर सिंह, बालकिशन, राजेश शर्मा, अनिल, निहाल सिंह, धर्मपाल, दुलीचन्द, तेजाराम, बाबूलाल, छाजुराम, प्रताप, लीलाराम, सुनील, राजकुमार, पृथ्वी सिंह, शेर सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष, राजू, धर्मा पटेल, ज्ञानादेवी शहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles