[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोल्याणा में श्री राम कथा को लेकर पोस्टर विमोचन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोल्याणा में श्री राम कथा को लेकर पोस्टर विमोचन

गोल्याणा में श्री राम कथा को लेकर पोस्टर विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

चिराना : कस्बे के ग्राम गोल्याणा में भृगुऋषि गौशाला में 21 जून से 29 जून 2024 तक होने वाली श्री राम कथा के भव्य आयोजन को लेकर चिराना के राम मंदिर के संत हेमंत दास महाराज के द्वारा श्री राम कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया, भृगुऋषि गौशाला समिति, गोल्याणा (लोहार्गल धाम) के संचालक संत योगिदास महाराज ने बताया की चिराना के राम मंदिर के संत हेमंत दास महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा का वाचन होगा। जिसमे 21 जून को चिराना के गणेश मन्दिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जायेगी और 29 जून को कथा के समापन पर संत समागम का आयोजन होगा। जिसमें संकड़ो साधु संतों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही कथा स्थल तक पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी इस लिऐ ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु पधार कर कथा का आनंद ले।

Related Articles