स्वर्णकार समाज माताजी मंदिर में चोरी:मुकुट, चांदी के छत और अन्य सामान ले गए चोर, मामला दर्ज
स्वर्णकार समाज माताजी मंदिर में चोरी:मुकुट, चांदी के छत और अन्य सामान ले गए चोर, मामला दर्ज

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस थाने में गुरुवार को स्वर्णकार समाज माताजी मंदिर में चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। वार्ड 10 निवासी बनवारी लाल पुत्र गोवर्धन स्वामी ने मामला दर्ज करवाया कि मैं गिनाणी बास स्थित स्वर्णकार समाज माताजी मंदिर में पूजा करता हूं। बुधवार रात 10 बजे पूजा करने के बाद मैं मंदिर के ताला लगा कर अपने घर चला गया। गुरुवार सुबह 5 बजे मंदिर मै पूजा करने के लिए आया तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। मैंने तुरंत समाज के संरक्षक मोहनलाल ढल्ला को फोन कर इस बात की सूचना दी। हम लोगों ने अंदर जाकर देखा तो पांच चांदी के मुकुट जिन पर सोने की पॉलिश की हुई थी, तीन चांदी के छत व कुछ अन्य सामान जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है मंदिर से गायब मिले। कोई अज्ञात चोर रात्रि के समय इस सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।