बीसीएमओ पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग:डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ ने सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बीसीएमओ पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग:डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ ने सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

उदयपुरवाटी : ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय में बीसीएमओ के साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के करीब डेढ़ महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश ने 26 अप्रेल को मामला दर्ज करवाया था कि मझाऊ निवासी राकेश देवठिया ने उनके दफ्तर में मारपीट की और राजकार्य में बाधा डाली। इस घटना के बाद चिकित्साकर्मियों में रोष था।
रिपोर्ट दर्ज होने के करीब डेढ़ माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर मेडीकल स्टॉफ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन देकर आरोपी को गिरफ्तार करवाने की मांग की है। डॉक्टरों ने ज्ञापन देकर बताया कि कोर्ट भी आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर तीन दिन में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मेडीकल स्टॉफ हड़ताल पर जाने का विचार कर सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश, सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेश गुप्ता, डॉ. मनोज सैनी और डॉ. संदीप आदि शामिल थे।