157 वें दिन भी धरना जारी : जुटेगा कारवां बन गई बात शेखावाटी में किसानों के रहेंगे साथ नर-नारी, बच्चे
157 वें दिन भी धरना जारी : जुटेगा कारवां बन गई बात शेखावाटी में किसानों के रहेंगे साथ नर-नारी, बच्चे

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सडक मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में आज 157 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर तेजी से जुडती जा रही मातृशक्ति को देखकर लगता है कि आन्दोलन जोर पकडता जा रहा है। धरने पर पहुँच कर आज मातृशक्ति बसन्ती, माली देवी कोमल, का कहना है कि हर कदम पर हम किसानों का साथ देने के लिए तैयार हैं यदि सरकार ने नहर नहीं दी तो बडा आन्दोलन होगा। पानी के बिना हमारी खेती, रोजगार, आमदनी सब बर्बाद होकर हम पलायन की स्थिति में आ चुके हैं।
ऐसे में हम किसानों का साथ देकर सरकार पर दबाव बनाऐंगे कि नहर दे। हमारा शेखावाटी भी छूटेगा और पानी भी नहीं मिलेगा तो ऐसे में हम मर तो वैसे भी गऐ तो फिर सामना करेंगे सरकारों का और नहर लेकर ही दम लेंगे। किसान जब तक आर पार की लड़ाई नहीं लडेंगे तब तक सरकार ने भी कसम खाई है कि काम नहीं करना है । अब नऐ सिरे से सरकार बना रहे हैं मोदी जी देखते हैं क्या अंतर आता है उनकी कार्यशैली में किसानों के प्रति अन्यथा शेखावाटी में कुछ भी घटित होना कोई भारी बात नहीं है। क्षेत्र वासियों की स्थिति पानी के बिना बहुत ही नाजुक होते होते अथाह निम्नस्तर पर पहुँच गई है।
धरने पर आज किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, ताराचंद तानाण, जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, करण, जयसिंह, मनोहरलाल, राहुल, चिराग, कुनाल, सुभिता, अमिता, अनु, रमेश, सीताराम, औम, समदरसिंह, बृजेश शैदपुर, राजेश, रामेश्वर, आदि उपस्थित रहे।