[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

156 वें दिन भी धरना जारी : बहुत बड़ा फैसला होने वाला है नहर लेगा शेखावाटी क्षेत्र न हटेंगे, न झुकेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

156 वें दिन भी धरना जारी : बहुत बड़ा फैसला होने वाला है नहर लेगा शेखावाटी क्षेत्र न हटेंगे, न झुकेंगे

156 वें दिन भी धरना जारी : बहुत बड़ा फैसला होने वाला है नहर लेगा शेखावाटी क्षेत्र न हटेंगे, न झुकेंगे

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले सौरभ सैनी चिडावा की अध्यक्षता में आज 156 वें दिन भी जारी रहा। धरने को सामुहिक रूप से सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला व नौजवान सभा के जयन्त चौधरी ने कहा कि आचार संहिता का हटना हमारे लिए खुशी से कम नहीं है हमने अनुशासन के साथ आचार संहिता का सम्मान किया और हमारे आन्दोलन को भी आगे बढाया। ये हमारे लिए एक उपलब्धि है। दूसरी तरफ भारतवर्ष में मोदीजी आपको जो जनाधार मिला है वो सोचने समझने की एक दवा की तरह काम करने की जरूरत है। चुनाव हुए, आगे भी होंगे, पर जनता जनार्दन की मुसीबतों को समझना आपका दायित्व है। और ये बात आप आजतक प्रधानमंत्री काल में नहीं समझ पाऐ हैं यदि ऐसा होता तो किसान आन्दोलन की परेशानी सुनते, और इसी कड़ी में शेखावाटी को पानी भी कभी का दे दिया होता। स्वयं आप से आपने सभी मुद्दों पर तो सोचा पर शेखावाटी नहीं दिखाई दी। परन्तु तीनों सीटों पर बीजेपी को हराकर भेज दिया है। फूर्सत में सोचना। आपको चांद तक तो दिखाई देता है परन्तु दिल्ली की जड़ के नीचे में शेखावाटी का गिर रहा जल स्तर नहीं दिखा।

अब भी वक्त है तीनों जगह आपकी सरकार है। हमारे पानी का रास्ता साफ कर दें इससे अच्छा मोका फिर नहीं मिलेगा वरना चुनाव फिर फिर आते ही रहते हैं राज आना है जाना है सदा एकसा नहीं रहा। इस बार अच्छा करो पानी दो हम आपको सपोर्ट करते रहेंगे नहीं तो इस बार झुंझुनूं जिले में दस गाँवो में वोटिंग का बहिष्कार हुआ तथा आगे के चुनाव भी आऐंगे उसमें शेखावाटी बेल्ट में एक भी वोट नहीं देने की घौषणा होगी। और समझलिया जाना चाहिए कि शेखावाटी जन तथा किसानों से जिस-जिस ने टक्कर ली है उसे वो धरतीपुत्र हिला देने की क्षमता रखते हैं। मर तो हम वैसे भी जाऐंगे जब पानी नहीं मिला परन्तु लडेंगे, भिडेंगे आर पार परन्तु पानी लेंगे जो हमारा हक है। अभी हम और समर्थन जुटाने में लगे हैं हर तरह से सक्षम बनेंगे फिर वो दिन दूर नहीं जो हमको पानी के लिए ताजेवाला हैड पर जाना है। बिगुल बजा था आजादी का तो बिगुल पानी का भी बजेगा।

धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, डॉ महावीर यादव, दोलत, ममता, फूलचन्द मेघवाल, प्रदीप यादव, आजाद यादव, आलमशेर, गुलशन बानो, मोनिका, अन्तरा देवी राजवीर, राकेश यादव, अनिल शर्मा, सौरभ, करण, जयसिंह, राजेश, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles