झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ओला की जीत पर आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर मनाई खुशी
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ओला की जीत पर आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर मनाई खुशी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ओला की जीत पर मंगलवार को पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने अपने आवास कोलिहान नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की यह ऐतिहासिक जीत हर कार्यकर्ता की जीत है। भाजपा ने धर्म, जाति, के नाम पर राजनीति की जिसका जनता ने भाजपा को करारा जवाब दिया मोदी ने कभी भी बेरोजगारी, मंहगाई को लेकर जनता के हित में कोई भी कार्य नहीं जिसके कारण आमजन परेशान था और उसने अपना मत कांग्रेस प्रत्याशी को देकर यह साबित कर दिया कि जो जनता के हित के लिए कार्य करेगा वह उसका ही समर्थन करेगी। साथ ही पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने खेतड़ी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेतड़ी की जनता जो पिछले 7 लोकसभा चुनाव के अन्दर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत देती आ रही थी इस बार खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से मात्र 942 मतों से ही भाजपा प्रत्याशी बढ़त बना सका उसके लिए भी खेतड़ी की जनता को धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह ओला की जीत में खेतड़ी की जनता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस अवसर पर शंकर लाल बीलवा, विजय सिंह, निकेश पारीक, पूर्व सरपंच प्रभु दयाल, रामकरण धर्मदडा, दयानन्द लाम्बा, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार, कृष्ण बाडलवास, अनिल तातिजा, मोहनलाल, जयराम डोई, राजु कसाना, अनिल मीणा, रमेश दायमा, नागरमल दुधवा, राजेश रावत, शोर सिंह मीणा, हंसराज तातिजा, सुनील दौराता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।