नवलगढ़ अस्पताल में पकड़ा मोबाइल चोर गिरोह:कई दिनों से दे रहे थे वारदात को अंजाम, सिक्योरिटी ने रखी निगरानी
नवलगढ़ अस्पताल में पकड़ा मोबाइल चोर गिरोह:कई दिनों से दे रहे थे वारदात को अंजाम, सिक्योरिटी ने रखी निगरानी

नवलगढ : नवलगढ़ कस्बे के जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से मोबाइल चोरी करने वालों का गिरोह सक्रिय था। मगर अस्पताल में लगे सुरक्षा गार्डों की सतर्कता के चलते एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार 20 जून की रात चेलासी के रहने वाले एक फौजी विजेंद्र लांबा का पर्स चोरी हो गया था, इसी रात को एक जने का मोबाइल भी चोरी हो गया था। इसके बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें एक महिला और एक युवक संदिग्ध रूप से घूमता हुआ दिखाई दिया। शनिवार की रात एक बजे के करीब वहीं महिला दो युवकों के साथ अस्पताल परिसर में घूमती हुई दिखाई। इस महिला ने 20 जून की रात वाले ही कपड़े पहन रखे थे, जिसके कारण शक गहरा गया।
गार्ड सुनील नेहरा, रोहिताश, हेमंत सैनी, रोहित स्वीपर, संदीप व सोनू ने इन पर निगरानी रखनी शुरू कर दी। जिसके बाद इनको दबोच लिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में अभिषेक गहलोत, निवासी लक्ष्मणगढ़, इमरान व एक महिला को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सीआई अशोक चौधरी ने बताया कि आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।