सरिता ने कनाड़ा में आईएनएलपी कोर्स किया पूरा
सरिता ने कनाड़ा में आईएनएलपी कोर्स किया पूरा

सादुलपुर : हमीरवास गांव की बेटी ने कनाड़ा के कैनाडोर कॉलेज से आईएनएलपी कोर्स पूरा किया है। सरिता डूडी पुत्री ईश्वर डूडी ने कैनाडोर कॉलेज कनाड़ा से आईएनएलपी (इंटरनेशनल नर्सिंग लाइसेंस प्रिपरेशन) कोर्स पूरा करने पर अध्यक्ष व सीईओ जॉर्ज बर्टन ने सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। सरिता ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अध्यक्ष से अनुमति लेकर अपने देश को सर्वप्रिय रखते हुए अपने साथ लेकर गई भारतीय झंडे को भी लहराया। सरिता ने 10वीं तक की पढ़ाई हमीरवास के सरकारी स्कूल में की थी। अब वह किसी भी देश में जॉब कर सकती हैं।