[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्लामिया के 108 टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

इस्लामिया के 108 टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान

इस्लामिया के 108 टॉपर्स विद्यार्थियों का सम्मान

सीकर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं, 8 वीं एवं 5 वीं परीक्षा में टाॅपर्स रहे इस्लामिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल और इस्लामिया मिडिल स्कूल्स के होनहार छात्र – छात्राओं का आज समारोहपूर्वक सम्मान किया गया. इस्लामिया एज्युकेशनल, कल्चरल एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद के आयुक़्त शशिकांत शर्मा थे जबकि अध्यक्षता इरशाद इकबाल हुसैन तंवर ने की. इस अवसर पर अतिथियों ने कक्षा 10 वीं, 8 वीं एवं 5 वीं में स्कूल टाॅपर्स रहे इस्लामिया के कुल 108 छात्र – छात्राओं को मैडल और उपहार देकर सम्मानित किया।

समारोह की शुरूआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई, तत्पश्चात इंतजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी सलीमुद्दीन जमींदार, कोषाध्यक्ष मकसूद अहमद पठान, सदस्य इंजीनियर शौकत अली रंगरेज, मोहम्मद फारूक भाटी, एडवोकेट शुजाऊद्दीन कुरेशी, शब्बीर नारू, हाजी मकबूल चौहान, सलीम कुरेशी, जी.एम मुगल, मोहम्मद शकील बहलीम, जावेद अली पंवार, हैदर करार, अब्दुल जब्बार कुरेशी, नरेश माथुर, सलीम निर्वाण, नवाब खां चौहान, अशफाक चौहान, महमूद अली कुरेशी और इस्लामिया पी.जी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद आरिफ ने इस्लामिया के छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही विद्यार्थियों की शानदार कामयाबी के लिए स्कूल इंतजामिया कमेटी के सचिव अब्दुल रजाक पंवार और प्राचार्य अब्दुल रऊफ जोया का माला और साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 10 वीं कक्षा की परीक्षा में इस्लामिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल का सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा जबकि इस्लामिया का कक्षा 12 वीं के तीनों संकाय का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा हैं. समारोह में इरशाद इक़बाल तंवर ने कक्षा 10 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 11 छात्र-छात्राओं में से प्रत्येक को हाजी इकबाल हुसैन तंवर एवं खलील अहमद तंवर की ओर से 25 – 25 सौ रुपए का नकद इनाम दिया । संचालन फरहा दिबा खत्री ने किया. आभार प्राचार्य अब्दुल रऊफ जोया ने जताया.

Related Articles