सादुलपुर के कौशल पूनिया बने जिला मंत्री:अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने किया स्वागत, गुलदस्ता भेंटकर किया अभिनंदन
सादुलपुर के कौशल पूनिया बने जिला मंत्री:अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने किया स्वागत, गुलदस्ता भेंटकर किया अभिनंदन

सादुलपुर : हाल ही में भाजपा की घोषित कार्यकारिणी में समाजसेवी कौशल पूनिया को जिला मंत्री बनाये जाने पर अल्पसंख्यक समाज के युवाओं ने अनवर टेलर के नेतृत्व में कौशल पूनिया का स्वागत अभिनन्दन माल्यार्पण, फूलों का गुलदस्ता भेंट कर तथा मिष्ठान वितरित कर अभिनंदन किया।
अनवर टेलर ने बताया कि इस दौरान सफीक खान,साहिल चौहान, साजिद,जीशान,उमेद खां, साहिल खान,अकरम चौहान,आकिब खान,सद्दाम,राजेश वर्मा,ललित पूनिया,मनोज पूनिया आदि थे। कौशल पूनिया ने जनहित की समस्याओं को तत्परता से उठाने व टीम बनाकर जनसमस्याओं का हल करवाने की बात कही।