राजकीय स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह:अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
राजकीय स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह:अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सादुलपुर : ददरेवा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रामकुमार सुड्डा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का प्रधानाचार्य राम कुमार सूडा द्वारा माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया गया और मुंह मीठा करवाया गया। स्कूल के होनहार छात्रों को मिठाई वितरण कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल की भारती फगेड़िया ने बताया कि स्कूल के कक्षा-10 की नेहा को 88-83% तमन्ना 85.00%, तरुणा 79-67%, सरिता 79%, ममता 78.17 %, भूमिका 76-33%, पारुल 76.17%, प्रियंका75.67% एवम कक्षा-12 के दीपक 94.00%, रविना 93.00%, उषा 91.60%, रेखा 90.00 %, दीपिका 89.40%, वंदना 87.80%, त्रिसम सिंह 86.00%, प्रिति 84.0%, संध्या 82. 60%, पूजा 81 % अंक प्राप्त करने पर अभिनंदन किया गया ।
इसी प्रकार कक्षा 12 कला वर्ग में सेउवा ग्राम पंचायत के रा उ मा वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने और विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य प्रीति सुंडा ने बताया कि उषा पुत्री मनीराम प्रजापत ने 97 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा प्रियंका ने 92,20 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पाया। वहीं छात्र प्रमोद ने 88.60 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कुल 25 छात्रों में 22 फर्स्ट डिवीजन तथा 3 सेकेंड डिवीज़न रहे। 12 छात्राओं ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित किए।
प्रधानाचार्य प्रीति सुंडा ने बच्चों व अभिभावकों तथा स्टाफ की मेहनत से 100 प्रतिशत परिणाम रहने पर बधाईयां दी व उत्साह बढ़ाया।