ओवरलोड डंपर पलटा, ड्राइवर-कंडक्टर घायल
ओवरलोड डंपर पलटा, ड्राइवर-कंडक्टर घायल

टोडा : इलाके में ओवरलोड डंपर फिर धड़ल्ले से दौड़ने लगे हैं कालाकोटा से हसामपुर जाने वाली सड़क पर दाऊ धाम मंदिर के पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया। इससे ट्रेलर का ड्राइवर व कंडक्टर घायल हो गए। घायलों का ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार कराया। ट्रेलर इतनी स्पीड में था कि घुमाव में नहीं घूमने की वजह से असंतुलित होकर पलट गया। इसके बाद भी 30 से 40 फीट तक घसीटता हुआ गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से रोज कई ओवरलोड डंपर गुजरते हैं। प्रशासन ओवरलोड डंपरों को नहीं रोक पा रहा है।