अवैध डीजल के परिवहन पर कार्रवाई:पुलिस के झगड़ा करने वाली महिला सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
अवैध डीजल के परिवहन पर कार्रवाई:पुलिस के झगड़ा करने वाली महिला सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के मोई पुरानी में अवैध डीजल के परिवहन पर कार्रवाई करने गई पुलिस के साथ झगड़ा करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से देर शाम को राजकार्य में बाधा पहुंचाने व मुख्य आरोपी को फरार करने के मामले में एक महिला सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मोई पुरानी निवासी अजय कुमार पीक अप गाड़ी में हरियाणा से अवैध डीजल व पेट्रोल भरकर क्षेत्र में बेचने के लिए ला रहा है।
सूचना पर बुहाना डीएसपी व सिंघाना पुलिस मय जाप्ते अवैध डीजल से भरी गाड़ी का पीछा किया। जब गाड़ी मोई पुरानी पहुंची तो वहां पहले से मौजूद वेदपाल सिंह पुत्र भगवानाराम ने आरोपी को बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी के आगे ट्रैक्टर लगा दिया। जिसके कारण मुख्य आरोपी अजय कुमार डीजल व पेट्रोल से भरी गाड़ी ले कर मौके से फरार हो गया।
इस दौरान वेदपाल ओर अजंता पुलिस के साथ झगड़ा करने लगे। इस दौरान दोनों ने पुलिस की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई तथा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर दोनों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से 430 लीटर डीजल व 109 लीटर पेट्रोल भी बरामद किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी अजय कुमार अपराधी प्रवृत्ति का है जो हरियाणा से अवैध रूप से डीजल लाकर बेचान करता है। आरोपी के खिलाफ सिंघाना थाने में पूर्व में भी मारपीट, तोड़फोड़ के मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
कार्रवाई में डीएसपी नोपाराम भाकर, थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई विद्याधर, एएसआई इंद्राज सिंह, कांस्टेबल आशाराम, योगेन्द्र, विजयपाल, महिला कांस्टेबल शारदा आदि शामिल थे।