बंका किराना स्टोर से 20 किलो अवधि पार घी नष्ट करवाया गया । छावनी बाजार में गौरव ट्रेडर्स से घी का नमूना लेते हुए 26 पैकेट घी के सीज किए
बंका किराना स्टोर से 20 किलो अवधि पार घी नष्ट करवाया गया । छावनी बाजार में गौरव ट्रेडर्स से घी का नमूना लेते हुए 26 पैकेट घी के सीज किए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राज्य सरकार के शुद्ध आहार मिलावट वार अभियान के तहत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं जिला कलेक्टर झुंझुनूं के निर्देशानुसार डॉ राजकुमार डांगी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनूं ने बताया कि अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह व लालू यादव ने झुंझुनूं में तीन दुकानों पर कार्यवाही की गई जिसमें गांधी चौक में केडी ट्रेडिंग से घी का नमूना लिया गया । गुदड़ी मार्केट से बंका किराना स्टोर से 20 किलो अवधि पार घी नष्ट करवाया गया । छावनी बाजार में गौरव ट्रेडर्स से घी का नमूना लेते हुए 26 पैकेट घी के सीज किए गए। डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि राज्य सरकार आमजन को शुद्ध आहार पहुंचाने के लिए कटिबंध है इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है।