माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में हमारा संविधान, हमारा सम्मान, पंच प्राण प्रतिज्ञा पर अखिल भारतीय अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 31.05.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुझुंनू के अधिवक्ता धीरज बोयल व अधिवक्ता रामंसिह द्वारा कोर्ट कैम्पस के पास पैन इडिंया कैम्पियन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को
भारत के एक गौरवान्वित नागरिक के रूप में, मैं अपने जीवन में पंच प्राण के सिंद्वातो को बनाए रखने और आत्मसात करने के लिए प्रतिबद्व हूंः
- मैं भारत को 2047 तक एक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेता हूं/लेती हूं।
- मैं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाने का संकल्प लेता हूं/लेती हूं।
- मैं अपनी देश की समृद्वि विरासत पर गर्व करने का संकल्प लेता हूं/लेती हूं।
- मैं अपने राष्ट्र की एकता को मजबूत करने का संकल्प लेता हूं/लेती हूं।
- मैं नागरिकों के कर्तव्यों को ईमानदारी से पूरा करने का संकल्प लेता हूं/लेती हूं।
पंच प्रण की शपथ दिलवाई गई तथा http://pledge.mygov.in/panch-pan/.लिंक पर जाकर अपना प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवता द्वारा लोगो को जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बाल विवाह रोकथाम, नारी सुरक्षा, प्लास्टिक केरी बैग, पर्यावरण संरक्षण, माननीय नालसा व रालसा द्वारा जारी विभिन्न स्कीमों व अन्य जनकल्याणकारी स्कीमों की जानकारी दी गयीआज्ञा से सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झुंझुनूं