[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में पारा 48 डिग्री, ऑरेंज अलर्ट जारी:2 दिन बाद बारिश का अनुमान; हीटवेव सताएगी, फतेहपुर में रेत का झरना चला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में पारा 48 डिग्री, ऑरेंज अलर्ट जारी:2 दिन बाद बारिश का अनुमान; हीटवेव सताएगी, फतेहपुर में रेत का झरना चला

सीकर में पारा 48 डिग्री, ऑरेंज अलर्ट जारी:2 दिन बाद बारिश का अनुमान; हीटवेव सताएगी, फतेहपुर में रेत का झरना चला

सीकर : पिछले 7 दिन से हीटवेव के चलते सीकर में भीषण गर्मी जारी है। आज सुबह से ही धूप में तेजी है। मौसम भी पूरी तरह साफ है। सीकर में आज और कल मौसम ड्राई रहने वाला है। यहां तेज गर्मी पड़ने की संभावना है। 31 मई से मौसम में बदलाव होगा।

सीकर में आज सुबह 7:30 बजे तापमान 33 डिग्री, 9:30 बजे 37 डिग्री, सुबह 10 बजे तापमान 38 डिग्री, दोपहर 12 बजे 41 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया जो दोपहर 2:30 बजे 48 डिग्री पहुंच गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल सीकर में आज हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट और कल येलो अलर्ट रहने वाला है। ऐसे में यहां पर दोपहर में धूप तेज रहेगी।

सीकर में इस गर्मी के बीच आज फतेहपुर में आज तेज हवा चल रही है। इस बीच यहां फतेहपुर में बीकानेर हाइवे पर मिट्टी के टीले से रेत झरने की तरह निकलती हुई दिखाई दी।

सीकर में सुबह से मौसम साफ है और धूप में तेजी है।
सीकर में सुबह से मौसम साफ है और धूप में तेजी है।

30 मई से राजस्थान के मौसम में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। इसके चलते राजस्थान के कई जिलों में मौसम परिवर्तन होगा। तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान सीकर में भी बारिश के साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।

वही जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जून महीने की शुरुआत में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि जून महीने में ज्यादातर समय तापमान के सामान्य रहने की संभावना है। वही इस महीने सीकर में अब तक तापमान 48 डिग्री भी पहुंच चुका है।

सीकर में 8 दिन का अधिकतम तापमान

दिन तापमान
28 मई 48.3
27 मई 48.2
26 मई 46.7
25 मई 45.5
24 मई 44.5
23 मई 47.6
22 मई 46
21 मई 46

Related Articles