प्रभारी सचिव ने अधिकारियों की ली बैठक:गौशाला,पीएचडी और एवीवीएनएल कार्यालय का किया निरीक्षण, पेयजल आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था करने के दिए निर्देश
प्रभारी सचिव ने अधिकारियों की ली बैठक:गौशाला,पीएचडी और एवीवीएनएल कार्यालय का किया निरीक्षण, पेयजल आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था करने के दिए निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आयुक्त और जिला प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने पहले दिन कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उसके बाद उन्होंने जलदाय विभाग गोपाल गौशाला और विद्युत विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह ने जिला स्तरीय बैठक में जिले में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की स्थिति के साथ ही भीषण गर्मी के दौर में लू और हीट वेव से बचाव और स्वास्थ्य सेवाओं के हालात पर चर्चा की और आमजन की तकलीफों को दूर करने के लिए संवेदनशील होकर और तत्परता से काम करने हीटवेव से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

नीमकाथाना जिले में पेयजल आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था करने को को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिन गांवों में पेयजल की समस्या सामने आये, वहां पर टैंकरों से पेयजल सप्लाई करना करवाए और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की उपलब्धता के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करने पर जोर दिया जाए। साथ ही फील्ड लेवल पर आमजन को समझा जा सके और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
उसके लिए नीमकाथाना जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2 दिन की जो विजिट है उसमें सरकार ओर जिले के तालमेल को और बढ़ाया जा सके । कुछ ऐसी समस्याएं भी है जो जिला से राज्य स्तर तक पहुंचने जरूरी होती है। उसका पूरा फीडबैक सरकार तक पहुंचाएंगे।
यह रहे मौजूद
इस दौरान जिला कलेक्टर शरद मेहरा, एसपी प्रवीण नायक, एडीएम अनिल कुमार, जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा, एसीपी मुकेश कुमार , टीओ विकास कुमार, सीएमएचओ विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे।