पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिला बुजुर्ग का शव:शराब के नशे में आकर सोया, शाम को मरा हुआ मिला
पेड़ के नीचे चबूतरे पर मिला बुजुर्ग का शव:शराब के नशे में आकर सोया, शाम को मरा हुआ मिला

सिंघाना : सिंघाना कस्बे के मुख्य बाजार स्थित बरगद के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बुधवार शाम को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को केसीसी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि कस्बे की पुरानी सब्जीमंडी के पास नोरंगवाला कुएं के पास बरगद के पेड़ के नीचे चबूतरे पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे। मृतक बुधराम (60) पुत्र पोकरमल मेघवाल वार्ड 8 बुहाना मोड़ सिंघाना का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार मृतक शराब का आदि था।
आसपास के लोगों ने बताया कि बुधराम सुबह 10 बजे वहां आया था, जिसने शराब का सेवन कर रखा था। इसके बाद वो बरगद के पेड़ के नीचे चबूतरे पर सो गया। शाम को करीब साढे चार बजे तक नहीं उठा तो इसकी जानकारी पुलिस काे दी। घटना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बुधराम की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ.धर्मेन्द्र कुमार सैनी, चेयरमैन विजय कुमार शर्मा, वाईस चेयरमैन विक्रम सिंह, पार्षद राजेश मीणा सहित अनेक लोग मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।