[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने 6 संस्थानों का किया निरीक्षण, नुआं में नर्सिंग स्टाफ तीन दिन से मिला अनुपस्थित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने 6 संस्थानों का किया निरीक्षण, नुआं में नर्सिंग स्टाफ तीन दिन से मिला अनुपस्थित

आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने 6 संस्थानों का किया निरीक्षण, नुआं में नर्सिंग स्टाफ तीन दिन से मिला अनुपस्थित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता 

झुंझुनूं : आरसीएचओ डॉक्टर दयानंद सिंह ने बुधवार को 6 चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आरसीएचओ ने पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भारु, हेतमसर, वाहिदपुरा बहादुरवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडावा वह नुआ का निरीक्षण किया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नुआ में नर्सिंग ऑफिसर राजीव सिंह विगत तीन दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहा था जिसके खिलाफ़ कार्रवाई के लिए सीएमएचओ को सूचना दी गई। उन्होंने नुआ और मंडावा सीएचसी पर डिलीवरी कम होने पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्था सुधारने और आमजन में विश्वास बढ़ाने के निर्देश दिए। डॉ दयानंद सिंह ने सभी पीएचसी संस्थाओं पर भी संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी संस्थानों पर कोल्ड चैन मैनेजमेंट को जांच कर टीकाकरण के प्लान को चैक किया। उन्होंने सभी स्टॉफ को संस्थानों पर आने वाली गर्भवती महिलाओं से मधुर व्यवहार करने, बेहतर सुविधाए उपलब्ध करवाने, संस्थान द्वारा दिए गए उपचार और काउंसलिंग में विश्वास बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने तेज गर्मी और लू ताप घात की आशंका के चलते मरीजों के लिए अलग व्यवस्थाएं जारी रखने के निर्देश दिए।

Related Articles