जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता यूनिट द्वारा प्रोजेक्ट श्रमिकों को जागरूक करने के लियेे आज 29 मई 2024 को जयपुर से केके शर्मा ने एसटीपी प्रोजेक्ट साइट पर कार्य के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां जैसे कार्यस्थल पर हमे जैकेट, जूते और हैलमेट जरूर पहनने तथा इसके फायदे, काम से पहले वर्क साइट बोर्ड लगाकर रास्ता बदलने, श्रम का महत्व, विकास कार्यो में श्रमिक की भूमिका, केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा श्रमिक कल्याण की योजनाओं आदि पर भी बताया। हमारी जरा सी लापरवाही से ही दुर्घटना होती है, हमें छोटी-छोटी चूक करने से बचना होगा, श्रमिक के चोट लगने से पूरे परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पडता है।
सौरभ ने इस मौके पर परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को सामूहिक साफ-सफाई, खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोने, साईट पर काम के दौरान गर्मी से बचाव के लिए ग्लूकोस एवं पानी का सेवन करते रहे एवं गर्मी से बचनेे के बारे में चर्चा की।