[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीबाणी मुक्तिधाम में मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार एवं 60 फीट सड़क के नवनिर्माण का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बीबाणी मुक्तिधाम में मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार एवं 60 फीट सड़क के नवनिर्माण का लोकार्पण

बीबाणी मुक्तिधाम में मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार एवं 60 फीट सड़क के नवनिर्माण का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : महावीर इटरनेशनल सनराइज के तत्वावधान में स्वर्गीय हरिप्रसाद अग्रवाल की छठवीं पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी गायत्री देवी अग्रवाल एवं उनके सुपुत्र नेमीचंद अग्रवाल (मंत्री गौपाल गौशाला), वीर प्रहलाद अग्रवाल एवं समस्त परिवारजन के आर्थिक सौजन्य से पावन धाम बीबाणी मुक्तिधाम में 60 फीट सड़क का नवनिर्माण एवं मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार करवाया गया जिसका लोकार्पण पर दानदाता परिवार की गायत्री देवी अग्रवाल द्वारा शिलालेख का अनावरण कर किया गया। इससे पूर्व दानदाता परिवार का महावीर इंटरनेशनल सनराइज के पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।

महावीर इंटरनेशनल सनराइज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं संरक्षक डॉक्टर एसएन शुक्ला ने दानदाता परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत नेक कार्य उन्होंने करवाया है और आशा व्यक्त कि आगे भी इसी तरह समाजोपयोगी कार्य वे करवाते रहेंगे।

इस अवसर पर दानदाता परिवार से गायत्री देवी अग्रवाल, नेमीचंद अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, हंसासरिया परिवार के घनश्याम गुप्ता, सुभाष गुप्ता, ताराचंद गुप्ता, दीपक जालान, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, डॉ अनिल महलावत, डॉ एसएन भार्गव, आलोक गौड, प्रमोद खंडेलिया, राजेंद्र प्रसाद जोशी, डॉक्टर एसएन शुक्ला, नरेंद्र व्यास, डीके गौड, एसपी महर्षि, सुरेन्द्र केडिया, आनन्द अग्रवाल, प्रमिला शर्मा, गोपाल कृष्ण गुप्ता, रामप्रताप कुमावत, अभिषेक सराफ, प्रेमप्रकाश मोदी, अशोक सुरोलिया एवं राकेश गुप्ता शाहिद अन्य जन बडी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles