146 वें दिन भी धरना जारी : ताजेवाला हैड पर कूच में होंगी शामिल, महिलाऐं शहादत भी देनी पड़ेगी तो भी तैयार
146 वें दिन भी धरना जारी : ताजेवाला हैड पर कूच में होंगी शामिल, महिलाऐं शहादत भी देनी पड़ेगी तो भी तैयार

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले 146 वें दिन की अध्यक्षता किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने की। धरने पर पानी की महामारी का बखान करते हुए सूरजगढ़ क्षेत्र महिला विंग अध्यक्षा सुनिता खेदड व विशिष्ट कार्यकर्ता शकुन्तला ने कहा कि सभी समस्या पानी से ही जुडी हुई हैं। हम क्या बताऐं और क्या नहीं बताऐं। रोज टैंकर नहीं डलवा सकते सारा पैसा पानी पर खर्च नहीं कर सकते और भी बहुत ही काम हैं। जिनमें पैसे खर्च करने की अनिवार्यता है। जैसे शिक्षा, चिकित्सा, खेती, रोटी, कपड़ा व मकान के अलावा बच्चों के विवाह शादी सब करना भी अनिवार्य हैं। पानी सरकार भेजती तो अभी तक आ जाना चाहिए था।
किसान व आमजन को धरनों पर क्यों बैठना पड़ा। इस शेखावाटी क्षेत्र के सपूतों को पांच महीने से लगातार सर्दी व गर्मी के तापमान को सहना करना पड रहा है तो केवल नहर के लिए वरना काले कुत्ते ने नहीं काट रखा है। अपना काम छोड़कर बैठे हैं और सरकारों को इनसे बात करने की फूर्सत नहीं है। अभी भी वक्त रहते सरकार ने कोई उचित फैसले के लिए सम्भलकर किसानों से बात करते हुए पानी की स्थिति पर क्षेत्र के जनमानस को बताना होगा कि कहाँ तक नहर के कार्य में प्रगति हुई है या होने जा रही है वाकायदा धरने पर आमजन महिला, छात्र, बच्चों व रिटायर्ड कर्मचारियों, अधिकारियों, फौजियों तक धरने में शामिल होने आते हैं और वे भिडने के मूढ़ में हैं। फिर भी सरकार इस मुद्दे पर संज्ञान नही लेने के दो ही मतलब हैं या तो किसानों की बात की अहमियत नहीं है या ये कुछ भी करने की सोच नहीं रखते हैं तो हम भी आगाह करते हैं कि पानी तो लेकर रहेंगे शेखावाटी में शहादत, लाठी, भाठा, जंग सब जो जायज होगा सरकार को देने के मुढ में आ गई है जनता सिर्फ आचार संहिता का इन्तजार है जो नजदीक आ गया है ये समय पानी की आज़ादी का है और लेंगे।
धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, मोहन यादव, रोहित, अशोक कलगांव, कुलदीप सैनी, रामनिवास व झाबर देवरोड, राधेश्याम व सुनिल चिडावा, डॉ रणधीर बुगालिया, सनिया, संतरा व नवीन बांझडौली, प्रेम देवी मुरादपुर, देवी, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, प्रदीप गर्सा, आलोक आदि उपस्थित रहे