[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“सोनम गुप्ता बेवफा है” के बाद सामने आया “निशा के दीवाने का दर्दे दिल” : सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 10 रु का नोट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

“सोनम गुप्ता बेवफा है” के बाद सामने आया “निशा के दीवाने का दर्दे दिल” : सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल 10 रु का नोट

सोनम गुप्ता के बाद निशा के आशिक ने 10 के नोट पर लिखा दर्दे-दिल, कहा- वह रात को 9 बजे इस जगह पर इंतजार करेगा

झुंझुनूं : शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में कई सारे कथित कपल्स की प्रेम कहानी भी अब खत्म होने की कगार पर खड़ी है. ऐसे में अपने अपने दुख को कपल्स अलग अलग तरीके से सामने रख रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन्हीं सब में एक 10 का नोट भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक आशिक ने अपनी प्रेमिका के लिए खास संदेश लिखा है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं, ऐसा क्या है इस 10 रुपये के नोट वाली तस्वीर में, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
प्रेमिका के लिए 10 के नोट पर लिखा अपना दर्दे-दिल
शख्स ने उस 10 के नोट पर अपनी प्रेमिका के लिए एक मैसेज छोड़ा है। शख्स ने अपनी प्रेमिका को बताया कि वह अपनी होने वाली इस शादी से खुश नहीं है और वह उसके साथ ही रहना चाहता है। इसके लिए उसने अपनी प्रेमिका को एक एड्रेस दिया है और उसे वहां पर रात 9 बजे पहुंचने को कहा है। शख्स कॉल नहीं कर पा रहा था इसलिए इसने 10 रुपए के नोट पर अपने संदेश को लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शख्स ने नोट पर लिखा है कि, “निशा 10 जून को मेरी शादी है पर मैं तुम्हारे बिना जिन्दा नहीं रह सकता। आज रात 9 बजे मैं आपका नूंह बस स्टॉप पर आपका इंतजार करूंगा।” आखिर में शख्स ने अपनी बात खत्म करते हुए अपना नाम खान लिखा है।

Related Articles