मतगणना की रखें पूर्व तैयारी, टीम को करें मुस्तैद : गुप्ता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने वीसी के माध्यम से की लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतगणना तैयारियों की समीक्षा, हीट वेव के दौरान समुचित इंतजाम करने के दिए निर्देश, जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने दी तैयारियों की जानकारी

चूरू : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार को वीसी के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान मतगणना तैयारियों की समीक्षा कर फीडबैक लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत सहित अधिकारी जिला मुख्यालय पर जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में वीसी से जुड़े रहे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी मतगणना की पूर्व तैयारी रखें तथा टीम को मुस्तैद करें। सभी गतिविधियों का पूर्वाभ्यास करवाया जाए ताकि स्पष्टता रहे। टीम को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए एवं काउटिंग एजेन्टों की नियुक्ति, सुरक्षा बलों की तैनाती आदि व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से संपादित की जाएं।
उन्होंने कहा कि हीट वेव के दौरान मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। मतगणना कक्षों में पंखे, कूलर आदि की व्यस्था की जाए तथा मतगणना स्थल पर पेयजल व चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित रूप से उपलब्ध रहे। हीट वेव प्रबंधन के तहत चिकित्सकीय स्टाफ व एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की जाए।
गुप्ता ने कहा कि मतगणना स्टाफ व एजेंटों के स्वास्थ्य खराब होने संबंधी सूचना होने पर उनकी जगह वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं को आवश्यक जानकारी दी जाए। इसी के साथ ही बेहतरीन ढंग से काउटिंग उपरांत गतिविधियां भी संपादित की जाएं।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी से मतगणना व्यवस्थाओं की जानकारी ली, जिस पर सत्यानी ने मतगणना कक्षों की स्थिति, टेबलों की ंसंख्या, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की जानकारी, मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर व्यवस्था, मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण सहित समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यानी ने वीसी के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी गतिविधियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित रहें तथा बेहतरीन प्रबंधित करें।
इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एसीपी नरेश टुहानिया, एपीआरओ मनीष कुमार, डॉ प्रशान्त शर्मा, गुरप्रीत लबाना, अजय कुमार, महेन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।